ऊपर वाला जब भी देता, देता छप्पड़ फाड़ के. देश के सबसे धनी उद्द्योगपति रह चुके Gautam Adani के साथ जो कुछ हो रहा है, या हो चूका है, उसे देख कर यही लगता है कि ये लाइन उनके लिए ही लिखा गया था. उनकी संपत्ति में भी इजाफा भी इस कदर हुए कि वे दुनिया के सबसे अमीर शख्स बनने के बेहद करीब पंहुच चुके थे, लेकिन अब उनकी बर्बादी की सिलसिला रुक ही नहीं रहा है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से हर दिन अडानी ग्रुप की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. एक ओर कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट आ रही है तो दूसरी ओर कंपनी को 20 हजार करोड़ का FPO भी वापस लेना पड़ा. कई विदेशी बैंकों ने कह दिया है कि अब अडानी को लोन नहीं देंगे. अब Supreme Court का एक आदेश अडानी ग्रुप की मुश्किलें और बढ़ा देने वाला है. क्या है पूरा मामला जानेंगे इस विडियो में,
#SupremeCourt #Adani #AdaniWilmar #EdibleOil #NGT #ChennaiPort #KTV #GautamAdani #HindenburgResearch #AdaniStocks #AdaniShares #AdaniEnterprises #StockMarket #AdaniPorts #AdaniGroup #HindenburgReport #HWNews